लखनऊ : समाजवादी पार्टी का भ्रष्टाचार,मंहगाई को लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च,पुलिस ने रोका, धरने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
लखनऊ : समाजवादी पार्टी का भ्रष्टाचार,मंहगाई को लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च,पुलिस ने रोका, धरने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला. सपा मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. कुछ देर बाद पुलिस ने मार्च को रोक भी दिया. मार्च रोकने पर अखिलेश धरने पर बैठ गए. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लम्पी वायरस से हजारों-हजार गायों की जान जा चुकी हैं, सरकार उन जानवरों की देखभाल के लिए भी कुछ नहीं कर पाई है. सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. जनता महंगाई में पिस रही है. प्रदेश में कुछ हिस्सों में बाढ़ और कुछ हिस्सों में सूखा है. सरकार ने किसानों को इससे हुए नुकसान पर कोई राहत नहीं दी है.
https://newstodayup.com/?p=5025
सोमवार को यूपी में मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रोजगारी, महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराधों और कानून व्यवस्था की बदहाली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. हालांकि पुलिस ने बैरीकेडिंग करके इसको रोक दिया है, जिसके बाद सड़क पर ही अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश ने सड़क पर ही डमी सदन लगा लिया है.
देखें,निषाद पार्टी ने तप्पेसिपाह बावनबाबा कुटिया पर आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन