Newsbeat

लखनऊ : पीएफआई के सक्रिय सदस्य,कैसरगंज से विधानसभा चुनाव चड चुके अहमद बेग को एसटीएफ ने दबोचा


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

लखनऊ : पीएफआई के सक्रिय सदस्य,कैसरगंज से विधानसभा चुनाव चड चुके अहमद बेग को एसटीएफ ने दबोचा


पीएफआई के राजनीतिक फ्रंट एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के सक्रिय सदस्य अहमद बेग नदवी को एसटीएफ ने शुक्रवार को दबोच लिया। उसे मदेयगंज के खदरा स्थित मक्कागंज के किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल, डायरी, किताब, कंप्यूटर व अन्य सामग्री बरामद की है। जिसमें कई देश विरोधी वीडियो व संदेश मिले हैं। आरोप है कि अहमद अपने साथियों के साथ मिलकर देशद्रोह की साजिश रच रहा था।

पढे़,बहराइच : जरवल में एनएआई की छापेमारी,पीएफआई का संदिग्ध गिरफ्तार https://newstodayup.com/?p=6207

अहमद बेग पहले पीएफआई के सदस्य के अलावा आल इंडिया उलमा काउंसिल का अध्यक्ष भी रहा चुका है।
एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर की ओर से अहमद बेग के खिलाफ राष्ट्र द्रोह समेत कई धाराओं में मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। खदरा में अहमद बेग कई सालों से किराये पर रह रहा था। वह मूल रूप से श्रावस्ती के बसनपुर हरवंशपुर का रहने वाला है। उसके पिता सलीम बेग आते-जाते रहते हैं। अहमद बेग पीएफआई केराजनीतिक संगठन एसडीपीआई के कोर कमेटी का सदस्य है। वह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में जाकर संगठन को मजबूत कर रहा था।

पढे़,बहराइच : हैदराबाद से आया 14 लाख कहीं टेरर फंडिंग का तो नही…. https://newstodayup.com/?p=6246

एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक अहमद ने हाल के आम चुनाव में कैसरगंज विधानसभा सीट पर चुनाव भी लड़ा था। उसके साथ युवाओं की लंबी टीम भी थी।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button