रिफाइंड आयल पर मंहगाई की मार,मुफ्त राशन वितरण फेल
रिफाइंड आयल पर मंहगाई की मार,मुफ्त राशन वितरण फेल

के.के.मिश्रा बहराइच
महंगाई की मार प्रदेश सरकार पर भी पड़ी है। पुराने रेट पर सप्लायरों ने रिफाइंड आयल और चने की सप्लाई देने से हाथ खड़ा कर लिया, जिससे अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में बंटने वाला खाद्यान्न प्रभावित हुआ है।मई के प्रथम सप्ताह तक भी गोदामों पर रिफाइंड आयल और चना की आपूर्ति न होने से गरीबों को मुफ्त में वितरित होने वाले खाद्यान्न पर संकट के बादल मडरा रहे है।क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मार्च 2022 के बाद से अब तक पात्र कार्ड धारकों को नि:शुल्क वितरित होने वाला रिफाइंड, नमक और चना नहीं मिला है।हालत यह है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नमक, रिफाइंड तेल व चना उनको नहीं मिल रहा है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रिफाइंड, चना और नमक की आपूर्ति न होने से मुफ्त खाद्यान्न वितरण प्रभावित हुआ है।
क्या कहते पूर्ति निरीक्षक कैसरगंज/जरवल
पूर्ति निरीक्षक कैसरगंज/जरवल संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि रिफाइंड तेल,चना और नमक की आपूर्ति न होने खाद्यान्न वितरण ब्यवस्था प्रभावित हुयी है।गोदाम पर तेल ,चना और नमक की आपूर्ति हो गयी है।मंगलवार तक खाद्यान्न वितरण शुरू करवा दिया जाएगा