राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सांसद बहराइच से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सांसद बहराइच से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

के.के.मिश्रा बहराइच
शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बहराइच जिले के सांसद को पत्र देकर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार परिषदीय विद्यालयों में तैनात 68500 बैच के शिक्षको की बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा हालिया निर्गत तबादला सूची में शामिल शिक्षकों को जल्द रिलीव किये जाने के सम्बंध में अनुरोध पत्र सौंपा। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे शिक्षको से शीघ्र ही इस मुद्दे पर सचिव से वार्ता कर मामले का निस्तारण किये जाने का भरोसा दिलाया।

संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षको के दल ने सांसद से बहराइच स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। तथा सांसद को अवगत कराया कि मा० उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 68500 भर्ती के लिए पुनः जारी जिला आवंटन सूची में जनपद बहराइच सहित विभिन्न जनपदों के 2908 शिक्षक व शिक्षिकाओ को आवंटित जनपद में कार्यभार ग्रहण करना है, जिसके लिए सैकडों शिक्षक उनके विद्यालयों से कार्यमुक्त किये जाने के आदेश की प्रतीक्षा में हैं। सचिव द्वारा अविलम्ब रिलीविंग करवाने हेतु आदेश जारी करवाने के सम्बंध में अनुरोध किया। सांसद से वार्ता के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच संयुक्त महामंत्री रवि मोहन शुक्ल, जरवल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, हुजूरपुर ब्लॉक संगठन मंत्री सत्यम त्रिपाठी सहित 68500 बैच के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।