Newsbeat

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ निर्वाचन सम्पन्न,सैयद अध्यक्ष,तंजीम बने महामंत्री

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ निर्वाचन सम्पन्न,सैयद अध्यक्ष,तंजीम बने महामंत्री

 

 

के.के.मिश्रा बहराइच

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगर क्षेत्र का निर्वाचन कार्यक्रम बुधवार को भानीरामका अतिथि भवन में संपन्न हुआ। उक्त निर्वाचन में नगर क्षेत्र की इकाई का गठन हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने दायित्व निर्वहन की शपथ दिलायी।

समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर्यवेक्षक, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, निर्वाचन अधिकारी, जिला महिला उपाध्यक्ष रुपाली शरण श्रीवास्तव, सह निर्वाचन अधिकारी चंद्रेश राजभर, प्रतिमा पांडेय के द्वारा महासंघ की लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार संपन्न कराया गया सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।

नगर इकाई के चुनाव में ये हुए निर्वाचित:

संरक्षक पद पर मुश्ताक अली, अध्यक्ष नगर क्षेत्र पर सैयद सुरूर अख्तर, महामंत्री पर मो० तंजीम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर पर आमिर एहतशाम, संगठन मंत्री पर क्षितिज पांडेय, कोषाध्यक्ष पर महेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त महामंत्री पर मो० तारिक, महिला उपाध्यक्ष पर शिल्पी श्रीवास्तव, राजद बेगम, शहनाज़ अख्तर, संयुक्त मंत्री पर संतोष कुमारी, मंत्री पदः पर माजिज़ अख्तर, सोफी सिद्दीकी, नूरजहां, मीडिया प्रभारी पर अकीला बेगम व कार्यालय प्रभारी पद पर चांदनी खलील किदवई निर्वाचित हुए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, अन्य ब्लॉकों के पदाधिकारी समेत नगर क्षेत्र के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button