रामपुर : हाइवे पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने भिडंत,5 की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, 22 घायल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

रामपुर : हाइवे पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने भिडंत,5 की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, 22 घायल
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में नेशनल हाईवे 24 के बाईपास पर देर रात्रि में एक भीषण सड़क हादसा उस समय हो गया जब बरेली की ओर से आ रही सवारियों से भरी बस की मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक से आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई इस सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं घायलों को उपचार के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक एक ट्रक जो है मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था खाली ट्रक था और एक बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी ये बाईपास पर दोनों के आमने सामने से टक्कर हुई जिसमें 5 लोग मौके पर ही एक्सपायर कर गए थे और 22 लोग घायल है यह तत्काल जो है में और एडीएम प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य सब अधिकारीगण वहां पहुंचे। प्राइवेट एंबुलेंस थी सरकारी एंबुलेंस थी सब को लेकर वहां पर तत्काल रेस्क्यू कराया गया जो घायल लोग हैं उनका उपचार चल रहा है उनमें से एक की हालत गंभीर है बाकी सब लोग ठीक-ठाक हैं और 5 लोगों की मृत्यु हो गई है ।
उन्हें मोर्चरी में रखवा दिया गया है डेड बॉडी को, उनकी शिनाख्त कराई जा रही है कुछ के परिजन तो है यहां पर और कुछ के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। यह शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी यह ट्रक मुरादाबाद से चला था और आगे कहां जा रहा था यह पता करना होगा बस वाले से तो बात हो गई थी।
पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है हम लोग तत्काल पहुंच गए थे।