रंग ला रही डीएम की अपील, भूसा दान में सहयोग को ग्राम प्रधानों ने बढाए हाथ
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
रंग ला रही डीएम की अपील, भूसा दान में सहयोग को ग्राम प्रधानों ने बढाए हाथ

के.के.मिश्रा बहराइच
भूसा दान के लिए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अपील रंग ला रही है। भूसा दान सहयोग राशि के रुप में स्वेच्छा के साथ बुधराम यादव प्रधान नासिरगंज व, मोहम्मद जाबिर प्रधान गौदोरा, जैवुन निशा प्रधान गण्डरा ने आज जरवल विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को साथ में लेकर खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय से मिले और एक एक हजार रूपये सहयोग राशि के रुप में सौपा। खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डे ने बताया कि डीएम की अपील पर ग्राम प्रधानों द्वारा भूसा दान में जो सहयोग किया जा रहा है,वह सराहनीय सराहनीय है। ऐसे लोगों की हम प्रशंसा करते हैं। सभी सम्मानित समाजसेवी व ग्राम प्रधानों से मेरी अपील है कि जिलाधिकारी के मिशन को और आगे बढ़ाएं। इस मौके पर राजकुमार यादव, राजेश कुमार सिंह एडीओ आईएसबी, विकास सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, सुनील कुमार वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी रहें मौजूद।