मोतीगंज थाना परिसर में बाल विवाह रोकने की दिलाई गई शपथ
गोण्डा।।आज थाना मोती गंज परिसर मैं बाल बिबाह एवं बाल श्रम पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए थाना परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सामभ्रत गणमान्य सभी वर्ग तथा ग्राम प्रधान,ईंट भट्टा मालिक आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया उन्होंने मौजूद लोगों का प्रथम आभार व्यक्त किया तत्पश्चात बाल बिबाह एवं बाल श्रम दोनों पर अंकुश लगाने की बात कही उन्होंने बताया दोनों कानून दण्डनिय अपराध है बाल बिबाह करने से बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है वहीं बाल मजदूरी भी मासूम के जीवन को नरक बना देता है आप लोग अपने बच्चों को पढाऐ लिखाए,जब योग्य हो तो उनका बिबाह करें।वहीं बाल श्रम एव संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा ने मौजूद लोगों को बताया हर प्रधान, प्रतिनिधि अथवा जिम्मेदार व्यक्ति चाहे जो भी हो यदि कोई अपने लडका हो या लड़की बाल बिबाह करता है तो फोरन 112,1098हेल्पलाइन पर सुचना दे ऐसा करने वाले के खिलाफ बाल बिबाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी इन दोनों कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंको।दोनों ही किशोर न्याय अधिनियम अपराध की श्रेणी में आता है।इसे रोकथाम में मददगार बने।तथा तत्पश्चात मौजूद लोगों को बाल बिबाह एवं बाल श्रम दोनों पर अंकुश लगाने के लिए सभी लोगों ने शपथ लेते हुए पूर्ण रूप से पालन करने की शपथ ली।इस मौके पर उपनिरीक्षक राम नेवास, उपनिरीक्षक राकेश कुमार,तथा बाल बिकास संरक्षण इकाई कार्यालय गोण्डा दिलीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।