मेरठ: आनर किलिंग मे पिता ने ही काटी थी बेटी की गर्दन,मां और भाई भी आनर किलिंग मे सामिल, सिर कटी लाश का छःदिन बाद पुलिस ने किया वर्कआउट
मेरठ: आनर किलिंग मे पिता ने ही काटी थी बेटी की गर्दन,मां और भाई भी आनर किलिंग मे सामिल, सिर कटी लाश का छःदिन बाद पुलिस ने किया वर्कआउट
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में छह दिन पहले युवती की सिर कटी लाश की पुलिस ने आज आखिरकार पहचान कर ली है। युवती की पहचान लिसाड़ीगेट में शालीमार गार्डन निवासी सायमा के रूप में हुई है।बताया गया है कि बेटी के प्रेम -प्रसंग के चलते पिता ने ही उसकी गर्दन काट दी थी। भाई और मां भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल थे। वहीं भाई की निशानदेही पर पुलिस युवती के सिर की नाले में तलाश कर रही है। हालांकि अभी सिर का पता नही चल सका है ।
अधिकारियो का कहना है कि इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए एसओजी व क्राइम ब्रांच और पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थीं। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के पिता ने गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि समाज व रिश्तेदारी में बदनामी के डर से यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस फिलहाल नाले में युवती की गर्दन तलाश कर रही है।
वहीं इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।