मित्र ने बहन की शादी करने से इनकार करने पर युवक ने पेट्रोल छिडककर समाप्त की जीवनलीला
मित्र ने बहन की शादी करने से इनकार करने पर युवक ने पेट्रोल छिडककर समाप्त की जीवनलीला
राम कुमार मिश्रा गोण्डा
शुक्रवार रात्रि को थाना मोतीगंज के अंतर्गत ग्राम अचलपुर में विमल किशोर पुत्र मुरारी लाल उम्र 25 वर्ष मूलपता ग्राम सलीमपुर भटासा जिला फरूखाबाद, वर्तमान पता ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ जो कि अपने मित्र महेश पुत्र रामनाथ कहार निवासी अचलपुर जनपद गोण्डा थाना मोतीगंज की बहन के साथ शादी के लिए बात करने हेतु आया था। मित्र के परिजनों द्वारा शादी के लिए इनकार करने पर विमल किशोर द्वारा क्षुब्ध होकर अपने उपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। लड़की के परिजनों द्वारा आग को बुझाकर का प्रयास किया, जिसमें महेश व महेश की माँ काफी जल गये व महेश के पिता व बहन नन्दनी भी आंशिक रूप से जल गये। सभी को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जहाँ पर विमल किशोर को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज चल रहा है। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई वही थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी!