महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,भागवत कथा प्रारम्भ
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,भागवत कथा प्रारम्भ
बहराइच।पयागपुर मे महिलाओं ने भागवत कथा के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली।वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच पूजन कर भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
पयागपुर क्षेत्र के ग्राम झाला तरहर में भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें 101 सुहागिन महिलाओं ने बाबा के पावन स्थल से पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली और कलश यात्रा भागवत कथा स्थल पर पहुंची ।
जहां वैदिक मन्त्रोच्चार और कलश पूजन के साथ भागवत कथा प्रारम्भ हो गयी। भागवत कथा के आयोजक भगत राम और जगराम ने बताया कि लोक कल्याण व सुख शांति के लिए नौ दिनों तक संगीतमय भागवत महापुराण की कथा चलेगी,
जिसमें कथा वाचक पंडित संत कुमार पांडेय उर्फ त्यागी जी महाराज, जय मंगल दास जी ,महाराज नंदीश्वर जी, महाराज भगत राम,जगराम ,
मयंकर, प्रमोद ,अखिलेश, पंकज, बुधराम ,रामसेवक ,राम राज ,कृष्णा सहित लोग उपस्थित रहे।