Newsbeat
सोनभद्र : बिजली कटौती के खिलाफ ब्यापारियों ने खोला मोर्चा, चक्का जाम और बाजार बन्द कर किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र : बिजली कटौती के खिलाफ ब्यापारियों ने खोला मोर्चा, बाजार बन्द और चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
UPPCL की मनमाने कटौती से ओबरा बाजार के व्यापारी और आम जनता काफी क्षुब्ध हो चुके है,बिजली की मदद से होने वाले व्यापार भी ठप पड़ते दिखाई दे रहे है। बाजार के लोगो की माने तो यह बिजली की कटौती करीबन महीनो से बताई जाती है,दिन में व्यापार चलाने से लेकर रात्रि में चैन की कुछ नींद भी लेना दुस्वार हो गया है , रात में भी घंटो की कटौती से जनता बेहाल हो चुकी है , और लोगो के बिजली के बिल में भी कोई राहत नहीं दिखती है , लोगो के अनुसार इतनी कटौती के कारण भी बिजली बिल का आंकड़ा कम् नहीं दिखता ,कई दिनों तक लगातार झेलने के पश्चात लोगो की आत्मा ने उन्हें झगझोर दिया और अपना विरोध करने पे मजबूर कर दिया, आज ओबरा व्यापार ने बाजार बंद कर और चक्का जाम के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शित किया है।