Newsbeat

मगरमच्छ के हमले से नाराज लोगों हाइवे पर लगाया जाम

मगरमच्छ के हमले से नाराज लोगों हाइवे पर लगाया जाम

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गूढ़ गांव निवासी आठ वर्षीय बालक शनिवार दोपहर में तालाब में स्नान करने गया था। तालाब में मौजूद मगरमच्छ बालक को खींच ले गया। तलाश के बाद भी बालक का शव बरामद नहीं हुआ है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बरेली बस्ती मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। लेकिन ग्रामीण जाम हटाने से इंकार रहे हैं। पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गूढ़ में नानपारा लखीमपुर मार्ग के निकट एक तालाब है। तालाब में मगरमच्छ आ गए हैं। शनिवार को गूढ़ गांव निवासी उमेश (8) पुत्र मुंशीलाल गर्मी से निजात के लिए तालाब में स्नान करने गया। दोपहर दो बजे के आसपास तालाब में मौजूद मगरमच्छ बालक को खींच ले गया। यह माजरा उसकी बहन और गूढ़ चौराहे पर मौजूद लोगों ने देखा। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे। वन दरोगा आलोक मणि और रक्षक मौके पर पहुंचे। लेकिन बालक का शव बरामद नहीं हुआ।

इससे नाराज ग्रामीणों ने दोपहर तीन बजे बरेली बस्ती मार्ग गूढ़ चौराहा पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। गूढ़ चौराहे से दोनों तरफ पांच किलोमीटर लंबी लाइन वाहनों की लग गई। सूचना पाकर एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार, थानाध्यक्ष ब्रिजानंद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। सभी ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जाम हटाने से इंकार करते रहे। सभी का कहना है कि बालक का शव बरामद किया जाए। शाम सात बजे तक जाम लगा रहा। तालाब के निकट परिवार के लोग विलख रहे हैं। अभी तक बालक का शव बरामद नहीं हुआ है। आए दिन दिन कभी जंगली जीव और जलीय जीव के द्वारा ग्रामीण शिकार हो रहे हैं। लेकिन वन विभाग के द्वारा बचाव के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

ग्रामीण जिद छोड़ कर करें सहयोग

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि जंगल से सटे तालाब में मगरमच्छ और घड़ियाल मौजूद हैं। ऐसे में ग्रामीण थोड़ा सजग रहे हैं। वन कर्मी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद हैं। एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है। मृतक के आश्रित को मुआवजा दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button