गोण्डा: भ्रष्टाचार के जांच की आँच से घिरी कटरा ग्रामसभा की ग्रामपंचायत
बिना कार्य कराए ही विभिन्न मदों में लाखो का भुगतान कराने की शिकायत
गोंडा : जिले के कटरा बाजार ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में हुए भ्रष्टाचार से पूरे प्रदेश में चर्चित विकासखंड कटरा बाजार की एक ग्राम पंचायत फिर से सवालों के घेरे में आ गयी है।विकासखंड के ग्रामसभा महापारा में विकास के लिए जारी ग्रामनिधि बजट का बड़े स्तर पर दुरुपयोग करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।यहां के निवासी नागेश तिवारी ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि छः सालो के भीतर निकाले गए ग्रामनिधि व मनरेगा में भारी अनियमितिता की गई है जिसकी जांच कराना आवश्यक है।शिकायत कर्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार की भनक उसे तब लगी जब अपने खेत के मेड़बंदी कराने के लिए उसने विकासखंड मुखयालय पर सम्पर्क किया।जांच करने पर उसे पता चला कि उसके खेत की मेड़बंदी कागजो में होकर भुगतान भी करा लिया गया है।इसके बाद जब उसने अन्य विकास कार्यों की जानकारी की तो घोर अनियमितिता पायी गयी।शिकायत में उसने बताया कि गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने,गौआश्रय स्थल निर्मण,टीन शेड निर्माण,तालाब सौंदर्यीकरण, मेड़बंदी जैसे कार्यो को बिना कराये ही भुगतान करा लिया गया।
जिम्मेदारों के बोल
जब इस प्रकरण में जब खंड विकास अधिकारी आर पी मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच कराई जा रही है।शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।