Newsbeat
सोनभद्र : बिजली माफ़ी योजना – बिजली बिभाग की सर चार्ज मे छूट से जनता को राहत
ओबरा। पिछले महीने शुरू हुई बिजली माफ़ी की व्यवस्था से जनता में बिजली सम्बन्धित व्यवस्था और उनके बिलों में राहत होता नज़र आ रहा है, ओबरा SDO सोनभद्र की सक्रियता से अपने टीम को निर्देशित किया की इस अभियान का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने का हौसला अपने टीम को देते हुए जागरूकता फ़ैलाने का अभियान भी चलता नज़र आता है, रिपोर्ट के दौरान सामने आया की बचे कुछ दिनों में भरपूर लोगो तक इस योजना को पहुंचना और उन्हें बिजली के बिल (माफ़ी योजना के अन्तर्गत ) में राहत दिलवाने का प्रण SDO और उनकी टीम ने लिया है, जनता ने इस योजना को काफी सराहा भी है, उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल को भी सराहनीय बताया है.