Newsbeat

बिजनौर : मोबाइल चोरी के शक मे युवक को दी तालिबानी सजा,हाथ पैर पेड से बांधकर डण्डे से जमकर पीटा,वीडियो वायरल,तीन गिरफ्तार

बिजनौर : मोबाइल चोरी के शक मे युवक को दी तालिबानी सजा,हाथ पैर पेड से बांधकर डण्डे से जमकर पीटा,वीडियो वायरल,तीन गिरफ्तार

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

घर मे हुए मोबाईल चोरी के शक में युवक को घर से खींचकर पड़ोसियों ने जंगल ले जाकर पेड से बांधकर घण्टो तक तालिबानी अंदाज़ में लाठी डंडो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया हालत नाजुक देखते हुए पीड़ित युवक को परिजनों ने ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी दोषियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पिटाई के दर्द से कराह रहा ये शख्स है इरशाद जो बिजनौर के मानियावाला इलाके का रहने वाला है।पेड़ से बांधकर कुछ जल्लाद बेरहम पड़ोसी रिश्तेदार ईरशाद के पैरों के तलवों पर लाठी डंडो से ताबड़तोड़ वार कर रहे है।ईरशाद चीखता रहा लेकिन ज़ालिम पत्थर दिल पड़ोसियों का ज़रा भी दिल नही पसीजा भारी भरकम मोटा डंडा पीटते पीटते टूट गया लेकिन पड़ोसियों ने ईरशाद पर ज़रा भी तरस नही खाया ।इसी बीच किसी ने मोबाईल के ज़रिए पिटाई करने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी ।गोरतलब है कि पड़ोसियों का घर से मोबाइल चोरी हो गया था पड़ोसियों को शक था कि घर से मोबाइल ईरशाद ने ही चुराया है।कहते है कि मार के आगे इंसान अपना गुनाह कबूल कर लेता है लेकिन ईरशाद पीटता रहा वो चीख चीख कर मना करता रहा कि में चोर नही हूँ।

बहरहाल पुलिस का इस पूरे मामले को लेकर यही कहना है कि पुराना वीडियो है 8 तारीख की घटना है चाचा भतीजे का विवाद था ।चोरी की घटना हुई थी।चाचा ने भतीजे पर चोरी का आरोप लगाया था ।सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी के खिलाफ जाँच पड़ताल कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button