बिजनौर : तिरंगा बांटने पर मिली सर कलम करने की धमकी,दहशत मे परिवार, पीडित को पुलिस ने दी सुरक्षा, संगीन धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
बिजनौर : तिरंगा बांटने पर मिली सर कलम करने की धमकी,दहशत मे परिवार, पीडित को पुलिस ने दी सुरक्षा, संगीन धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
आजादी के अमृत महोत्सव में हर कोई जश्न में डूबा हुआ है तो वही बिजनौर के एक गरीब परिवार को तिरंगा झंडा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी भरा मकान की दीवार पर पत्र मिलने से पूरा परिवार दहशत व सदमे में है पुलिस प्रशासन ने पुलिस परिवार के घर पर सुरक्षा मुहैया करा दी है साथ ही अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कर पुलिस की कई टीमें लगा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अरुण कश्यप उर्फ अन्नू का परिवार जो छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ रहता है जो बिजनौर के बुद्धुपाड़ा इलाके में रहता है।14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप के परिवार ने सुबह उठ कर देखा की इनके मकान की मुख्य दीवार पर हाथ से लिखी चंद लाइन का धमकी भरा एक कागज का पर्चा चस्पा है।दीवार पर चिपके कागज़ की इबारत कुछ इस तरह लिखी है “अन्नू तुझे बहुत घर घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा-ISI के साथी।धमकी भरा पत्र देखकर पुलिस के अफसरों के भी होश उड़ गए आनन फानन में अरुण कश्यप के परिवार के घर सुरक्षा मुहैय्या करा दी गई है साथ ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर सीओ की अगुवाई में कई पुलिस की टीम लगाकर अन्य लोगो की जांच की जा रही हैं जो भी तथ्य सामने आएगा प्रभावी तरिके से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
देश भर में आज़ादी अमृत महोत्सव की 75 वी साल गिरह को धूमधाम से जश्न के तौर पर मनाया जा रहा हैं तो वही अरुण कश्यप की माने तो वो उनका परिवार खौफ़ के मारे बेहद दहशत ज़दा है।पूरा परिवार छोटे से कमरे में कैद हो चला है परिवार की आंखों व चेहरे पर खौफ व दहशत की लकीरे साफ तौर से देखी जा सकती है।अरुण कशयप का कहना है कि जो भी अज्ञात ने ऐसी हरकत की हैं वो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होना चाहिए साथ ही कश्यप का पूरा परिवार धमकी भरे पत्र मिलने के बाद रातो की नींद उड़ गई है।