Newsbeat

बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा , 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, आला अधिकारी मौके पर

बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा , 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, आला अधिकारी मौके पर

 

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

बाराबंकी में आज तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

यह हादसा बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ है। जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोड के किनारे एक डबल डेकर बस खड़ी थी, जिसमें बिहार के तरफ से आ रही एक दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

यात्रियों के मुताबिक दोनों बसें बिहार से दिल्ली ही जा रही थीं। जिनके नंबर यूपी 17 एटी 1353 और यूपी 81 डीटी 1580 हैं। तभी यूपीडा की कैंटीन के सामने पहली डबल डेकर के ड्राइवर ने बस पार्किंग में न खड़ी करके हाईवे के किनारे ही खड़ी कर दी। जिसके चलते पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर उसमें जा भिड़ी। पीछे से आई बस के ज्यादा यात्री मरे और घायल हुए हैं, क्योंकि पहले से खड़ी बस के यात्री कैंटीन में गए थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फोर्स पहुंची और राहत व बचाव का काम शुरू कराया। रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ भिजवाया, जहां से गंभीर घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button