बारहसिंघा को कुत्तों ने नोचा, मौत,नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
बारहसिंघा को कुत्तों ने नोचा, मौत,नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम रेवढ़ा में सोमवार को एक बारहसिंघा आ गया। कुत्ते बारहसिंघा को नोंचने लगे।ग्रामीणों ने बारहसिंघा को छुड़ाया। वन कर्मियों को सूचना दी। लेकिन वन कर्मी नहीं पहुंचे। कुछ ही देर में बारहसिंघा की मौत हो गई।
जरवल रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउढा के चौथाईपुरवा गांव के निकट एक बारहसिंघा को लगभग आधा दर्जन से अधिक कुत्ता दौड़ा कर नोच रहे थे। ग्रामीणों ने देखकर ग्रामीण विनोद सिंह बारहसिंघा को बचाने के लिए हांका लगाया। ग्रामीण रामेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, महेश, सुशील सिंह, रोहित, भोले, रमेश सिंह पिंटू, पुत्तू सिंह आदि लोगों ने घायल बारहसिंघा को कुत्तों से फिलहाल बचा लिया। इसकी सूचना वन विभाग के दरोगा को दी। वन विभाग की टीम दो घंटा तक नहीं नहीं पहुंची। पुलिस टीम 112 जब तक टीम आती, तब तक बारहसिंघा ने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस 112 टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।