Newsbeat

बाबू ईश्वर शरण सिंह ज़िला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने किया हंगामा

बाबू ईश्वर शरण सिंह ज़िला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने किया हंगामा

अशोक पाठक गोण्डा

गोंडा:बाबू ईश्वर शरण सिंह जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात इमरजेंसी में आए एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने इमरजेंसी स्टाफ डॉक्टर, फार्मासिस्ट के साथ तीमारदारों ने की मारपीट की वहीं अस्‍पताल में इमरजेंसी वार्ड की खिड़कियां, कुर्सियां तोड़ी किसी तरह इमरजेंसी में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी।मौके पर पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचकर स्थिति संभाली। अस्पताल प्रशासन ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सीएमओ व अपर निदेशक स्वास्थ्य को भेजी है।नगर कोतवाली के उम्मेदजोत नई सिरिया निवासी संदीप की तबीयत मंगलवार की रात को खराब होने पर परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में लेकर बाबू ईश्वर शरण सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। इस दौरान जांच में पाया गया कि वह दो महीने से बीमार है। जिसका इलाज चल रहा था। मरीज का हीमोग्लोबिन मात्र 5.5 मिलीग्राम था। इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा. दीपक सिंह ने मरीज को देखने के बाद तीमारदारों को बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है।भर्ती प्रपत्र पर तीमारदारों को लिखकर यह जानकारी भी दी गई थीं। इमरजेंसी कक्ष में मरीज का इलाज चल ही रहा था कि पांच मिनट के भीतर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद भड़के तीमारदारों ने इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डॉ दीपक सिंह के साथ ही फार्मासिस्ट राजकुमार चौधरी, ट्रेनी फार्मासिस्ट शुभम गुप्ता, सहायक विशाल व बजरंगी के साथ मारपीट शुरू कर दी।भयानक मारपीट देख कर्मियों ने इमरजेंसी से भागकर जान बचाई। नाराज तीमारदारों ने इमरजेंसी कक्ष में भी तोड़फोड़ की।आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। ईएमओ ने कोतवाली नगर में दी मामले की तहरीर। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डा. इंदूबाला ने बताया कि प्रकरण जानकारी में है। पूरे मामले की रिपोर्ट सीएमओ व अपर निदेशक स्वास्थ्य को भेजी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button