बहराइच: 75 लाख की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच: 75 लाख की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
के.के.मिश्रा बहराइच
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.06.2022 को उ0नि0 अजेश कुमार मय पुलिस बल मय SSB बल की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान बाबागंज रेलवे क्रासिंग थाना रूपईडीहा से अभियुक्त मो0 इस्लाम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी हसनगंज नानपारा थाना को0 नानपारा बहराइच को समय 23.10 बजे 148 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में मु0अ0स0 181/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का नाम पता-*
मो0 इस्लाम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी हसनगज नानपारा थाना को0 नानपारा बहराइच
*बरामदगी का विवरण*
1. 148 ग्राम नाजायज स्मैक
2. 1 अदद मोबाइल
3. 1 अदद मो0सा0 पैशन प्रो
4. 7000 रुपये नगद
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम*
1. उ0नि0 अजेश कुमार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. हे0का0 महेश सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. का0 सलिल तिवारी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
4. का0 अर्जुन चौहान थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
SSB टीम का विवरण- जी समवाय 42वीं वाहिनी SSB
1. ASI अरुण कुमार
2. का0 दयाशंकर यादव
3. का0 ख्यालीराम सैनी
4. का0 अवधेश कुमार
5. का0 परवीन कुमार सिंह
जी समवाय 42वीं वाहिनी SSB