Newsbeat

बहराइच : 55 लाख रुपए के नाजायज स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार,जेल रवाना

बहराइच : 55 लाख रुपए के नाजायज स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार,जेल रवाना

नशीले पदार्थ की बिक्री / तस्करी के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान में रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता मिली है 111 ग्राम नाजायज इसमें के साथ एक तस्कर को टीम ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बरामद की गई इसमें की कीमत ₹5500000 आंकी गई है ।रुपईडीहा थानाक्षेत्र के उ0नि0 प्रेमचन्द यादव,हे0का0 रवि सिंह,का0 अशोक तिवारी तथा सीमा सुरक्षा बल के एएसआई कुलदीप ज्ञान,का0 प्रवीन कुमार सिंह,का0 मुकेश कुमार,का0 संतोष कुमार सरोज की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान गुडगुड डेरी से स्टेशन रोड मोड के पास से कुलदीप कुमार पुत्र अमेरिका प्रसाद निवासी रानीपुरवा केवलपुर थाना रुपईडीहा को 111 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपये आंकी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button