बहराइच : 30 जून तक होगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में खाद्यान्न का वितरण-अनन्त प्रताप सिंह
बहराइच : 30 जून तक होगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में खाद्यान्न का वितरण-अनन्त प्रताप सिंह
बहराइच 22 जून। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को माह मई 2022 का ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ का वितरण माह जून की 19 से 30 तारीख तक किया जायेगा। वितरण अवधि में प्रत्येक अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि माह मई 2022 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक, चना तथा खाद्य तेल की आपूर्ति न होने के कारण, उक्त वितरण अवधि में नमक, चना तथा खाद्य तेल का वितरण नहीं किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन के द्वारा आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया के द्वारा होगा, जिन लाभार्थियों का अंगूठा अपरिहार्य कारणों से ई-पॉस मशीन पर नहीं लगेगा (आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी) उन्हें 30 जून 2022 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के आधार पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण अवधि के दौरान समस्त उचित दर दुकाने प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए वितरण कार्य सुनिश्चित करेंगी।