Newsbeat

बहराइच : 23 सितम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला,अधिकाधिक लाभ उठाएं युवा

बहराइच : 23 सितम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला,अधिकाधिक लाभ उठाएं युवा


बहराइच 19 सितम्बर। बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के अन्तर्गत जनपद के लिए चयनित विकास खण्ड नवाबगंज के सभागर में सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा 23 सितम्बर 2022 को प्रातः 11.00 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोज़गार में शामिल होने वाली निजी क्षेत्र की तीन कम्पनियों द्वारा ब्लाक के शिक्षित बेरोज़गारों को रोज़गार प्रदान किया जायेगा। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर 22 सितम्बर 2022 तक आनलाइन आवेदन 23 सितम्बर 2022 को समस्त अभिलेखों की मूल प्रति एवं एक-एक छाया प्रति तथा 02 अदद पासपोर्ट फोटो के साथ ब्लाक सभागार में उपस्थित होकर रोज़गार मेले में शामिल हो सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में नव भारत फर्टीलाइजर प्रा.लि. द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव के 70 पद हेतु 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वेतन रू. 8000 मासिक, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हरबल्स आयुर्वेदिक प्रा.लि. द्वारा मार्केटिंग आफिसर/डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर के 56 पदों हेतु 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वेतन रू. 15,000=00 तथा पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्रा.लि. द्वारा सेल्स रिप्रेजेटेटिव के 35 पदो हेतु 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रू. 9500=00 मासिक वेतन पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button