बहराइच : 121 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार,अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में 60 लाख रुपए आंकी गयी बरामद स्मैक की कीमत
बहराइच : 121 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार,अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में 60 लाख रुपए आंकी गयी बरामद स्मैक की कीमत
रूपईडीहा पुलिस को अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान में बडी कामयाबी मिली है।पुलिस ने 121 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
रुपईडीहा थाने के वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह,का0 अरुण पाण्डेय,रि0का0 शिवम मौर्या,महिला आरक्षी आरती दिवाकर और सीमा सुरक्षा बल के ASI जयन्ता कुमार दास,का0 मोहित कुमार मिश्रा,म0का0 टीना कुमारी,म0का0 निशा यादव संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी के दौरान मुनीरगंज चिकवन मोहल्ला के पास से अभियुक्त समीम पुत्र लल्लन ग्राम चिकवन मोहल्ला मुनीरगंज कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को 121 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में बरामद की गयी स्मैक की कीमत 60 लाख आंकी गयी है।
थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 325/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अआरोपी समीम पुत्र लल्लन ग्राम चिकवन मोहल्ला मुनीरगंज कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को जेल रवाना कर दिया गया है।