बहराइच : 110 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा 101 पाउच विन्डीज देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : 110 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा 101 पाउच विन्डीज देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
मादक पदार्थो की बिक्री व अवैध शराब निष्कर्षण के अभियान में जरवलरोड पुलिस को बडी सफलता मिली है पुलिस ने 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण तथा अन्य सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उ0नि0 त्रिलोकी नाथ मौर्या ,आरक्षी विजय कुमार, आरक्षी उमाशंकर निषाद,आरक्षी अजीमुद्दीन, आरक्षी अमरजीत यादव,आरक्षी प्रताप सिंह ने ग्राम अहाता में मेडीलाल के खाली पडे मकान से सीताराम गौतम पुत्र बुधई निवासी मतरेपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को अवैध शराब निष्कर्षण करते समय पकडा गया है।
तलाशी में मौके से कुल 05 पिपिया में कुल 110 लीटर कच्ची नाजायज शराब तथा देशी ठेका पर विक्री होने वाली बेन्डीज 101 पाउच मात्रा 200 एम0एल प्रति पाउच कुल 20.लीटर 200मि0ली0 देशी शराब एंव शराब बनाने के उपकरण (टीन, पतीली, कांच की बोतल, कुप्पी, प्लास्टिक की पाइप) मिला है।
मु0अ0सं0 218/2022 धारा 60,60(2)63 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि0 बनाम सीताराम के विरुद्ध पंजीकृत कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया गया है ।