बहराइच : 1 किलो 250 ग्राम नाजायज चरस के साथ महिला गिरफ्तार,केस दर्ज, जेल रवाना

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा मादक पदार्थ की विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम के सदस्य उ0नि0 त्रिलोकी नाथ मौर्य, कां0 संजीत यादव, कां0 उमाशंकर, अजीमुद्दीन,महिला आरक्षी अश्वनी पाठक, आरक्षी शिवानी त्रिपाठी,कोमल गुप्ता बैंक चेकिंग ,तलाश वांछित एंव वारण्टी तथा मादक पदार्थो की विक्री करने वाले की खोजबीन हेतु क्षेत्र में पुलिस टीम सक्रिय थी तभी मुडियाडीह झुकिया के पास एक संदिग्ध महिला जाकरुन पत्नी निसार निवासी मुडियाडीह झुकिया थाना जरवल रोड आती दिखाई दी।पुलिस टीम को देखकर महिला घबरा कर भागने लगी तो महिला पुलिस कर्मियों ने दौडाकर पकड लिया। महिला की तलाशी के दौरान 01 किलो 250 ग्राम नाजायज अवैध चरस बरामद हुयी। स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 185/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस0 एक्ट बनाम जाकरुन पंजीकृत कर महिला को न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।