बहराइच : हैदराबाद से आया 14 लाख कहीं टेरर फंडिंग का तो नही….
बहराइच : हैदराबाद से आया 14 लाख कहीं टेरर फंडिंग का तो नही….
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
बसहिया जगत गांव निवासी महिला का लगभग 15 दिन पूर्व खाता उसके रिश्तेदार ने एचडीएफसी बैंक में खुलवाया था। इसके बाद महिला के खाते में लाखों रुपए हैदराबाद और अन्य स्थान से आने लगे। एक दिन में 14 लाख रूपए भी आने की बात महिला के ससुर कह रहे हैं।
यह भी पढे़,नई दिल्ली : टेरर फंडिंग में एनआईए और ईडी की बडी कार्यवाही,13 राज्यों में छापेमारी के दौरान पीएफआई अध्यक्ष समेत सौ से अधिक गिरफ्तार https://newstodayup.com/?p=6217
वहीं खाते से प्रतिदिन गूगल पे और फोन पे के द्वारा 98 हजार निकाले जा रहे थे।।जानकारी होते ही महिला के घर गुरुवार को बैंक कर्मी पहुंचे। सभी ने महिला खाताधारक से वार्ता की। महिला ने बात बताई। शुक्रवार को महिला को बैंक बुलाकर खाता को फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही बैंक कर्मियों ने मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश महिला के पति को दिया है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम बसहिया जगत निवासी रजिया बेगम पत्नी शान मोहम्मद का रिश्तेदार धनसरी गांव में रहता है। महिला के ससुर जान मोहम्मद ने बताया कि रिश्तेदार ने लगभग 15 दिन पूर्व कैसरगंज में स्थित एचडीएफसी बैंक में बहू रजिया बेगम का खाता खुलवाया था। उस खाते में एक दिन लगभग 14 लाख रुपए आया। इसके बाद अन्य दिन भी रुपए आए। यह रूपया हैदराबाद समेत अन्य स्थान से आ रहा है।
रिश्तेदार मोइनुद्दीन मोबाइल की ओटीपी पूछकर प्रतिदिन दो किश्त में 49/49 हजार रूपए की निकासी करने लगा। एकसाथ भारी मात्रा में रुपए आने और प्रतिदिन एक लाख की निकासी को देखकर बैंक कर्मी भी हैरत में आ गए। गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के बैंक कर्मचारी महिला के गांव बसहिया जगत पहुंचे। महिला से बैंक कर्मियों ने पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह कुछ नहीं जानती, उसके खाते से मोइनुद्दीन रुपए निकाल रहा है।।