बहराइच : हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत,परिजनों में मचा हाहाकार
बहराइच : हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत,परिजनों में मचा हाहाकार
घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर भैंस चराने गए किसान की हाईटेंशन लाइट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों ने आनन फानन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे स्थित कुडवा गांव ( ओवर ब्रिज) के रहने वाले 35 वर्षीय अवतार (35)पुत्र रामकरन शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे रेलवे लाइन के निकट भैंस चराने गए थे।
अचानक भैंस किसान को खींचते हुए हाईटेंशन लाइन की तरफ चली गई ,जिसे पकड़ने के प्रयास में किसान का डंडा हाइटेंशन लाइन से टच कर गया।परिजनों ने आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले गए ,जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने बताया कि मृतक किसान को नियमानुसार किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जाएगा।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन