Newsbeat

बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश

बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

जरवलरोड बाजार में 70 साल पूर्व में बने नाले की सफाई अतिक्रमण  होने के कारण न होने से जाम हो गया है । जिसके चलते रविवार को हल्की सी बरसात होने पर घरों का गंदा व बरसाती पानी की निकासी बाधित होने के कारण रविवार को शाम हुई बारिश के चलते बाजार की सड़कें जलमग्न हो गई।

जरूर पढे,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543

जिसके चलते बाजार के दुकानों व घरों में गंदा पानी भर गया।जिस कारण व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन ने गंदे व बरसाती पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए और न ही नालियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है

यह भी पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634

। इसके चलते दुकानदारों व खरीदारी करने आए लोगों को कीचड युक्त पानी में चलना पडता है। बजार में लोग अपनी दुकानों व घरों से गंदे पानी को निकालने के लिए लगे रहे । इससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।

यह भी जाने,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645

बाजार के व्यापारियों ने पानी निकास की प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार राव से जब बात की तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण सम्बन्धी कुछ समस्याएं हैं जिसे एसडीएम कैसरगंज से मिलकर बतायी जाएगी तभी नाला सफाई के संबंध में आदेश लेकर ही सफाई हो पाएगी ।

क्या कहते नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार

इस संबंध में नए तहसीलदार जरवल विजय कुमार ने बताया की नाले पर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी

 

https://newstodayup.com/?p=5365

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button