बहराइच : स्कूल पढ़ने आई छात्रा ने घाघरा (सरयू) नदी में लगाई छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश
बहराइच : स्कूल पढ़ने आई छात्रा ने घाघरा (सरयू) नदी में लगाई छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश
के.के.मिश्रा बहराइच
किसान इंटर कालेज जरवलरोड में पढ़ाई करने वाली इंटर की छात्रा ने घाघरा (सरयू) नदी में छलांग लगा दी। पीड़िता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस और गोताखोर लडकी को ढूंढने में लगे है।
बाराबंकी जिले के दरियाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम बेहटा निवासी सूरज कुमार पुत्र देवानंद ने जरवल रोड थाने पर तहरीर लेकर अवगत कराया कि उसकी पुत्री 18 वर्षीय रमिता बीते शनिवार को किसान इंटर कॉलेज जरवलरोड पढ़ने आई थी लेकिन घर नहीं पहुंची।
खोजबीन में दोपहर करीब 2:00 बजे छात्रा साइकिल लखनऊ गोंडा मार्ग स्थित संजय सेतु घाघराघाट पुल पर पिलर संख्या 20 के पास बरामद हुई।
साइकिल में टंगे बैग में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें छात्रा द्वारा मर्जी से सुसाइड किए जाने की बात कही गई है।
उक्त संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जरवलरोड ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।घाघरा नदी में कूदी छात्रा को गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया जा रहा है।