बहराइच : सौहार्द पूर्ण माहौल में त्यौहार सम्पन्न होने पर डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को दी बधाई
बहराइच : सौहार्द पूर्ण माहौल में त्यौहार सम्पन्न होने पर डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को दी बधाई
बहराइच 10 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जनपद में त्यौहारों के शान्तिपूर्ण वातावरण एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न हो जाने पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है। डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद अपनी जिस गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए प्रसिद्ध है, बीते दिनों जिले के शहरियों ने वैसा ही मुज़ाहिरा करते हुए भाई-चारे के साथ त्यौहार को मनाया। डीएम व एसपी ने अम्न के माहौल में त्यौहार सम्पन्न और कहीं पर भी कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर कोई प्रतिकूल बात सामने न आने पर धर्मगुरूओं, संभ्रान्जनों व गणमान्यजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि सामाजिक त्यौहारों की भांति आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में भी सभी लोग अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराये। डीएम ने कहा कि स्वतन्त्रता सप्ताह के लिए लोगों में जैसा उत्साह देखा जा रहा है उससे जिला प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम जनपद में सफलता के नये आयाम स्थापित करेगा। बैठक के माध्यम से डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के साथ-साथ स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों विशेषकर हरियाली रिसार्ट में 11 से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित हो रहे सांस्कृति संध्या कार्यक्रम में भी सक्रिय सहभागिता कर सफल बनायें।
बैठक के दौरान 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी भी प्रदान की गयी। डीएम ने लोगों से यह भी अपेक्षा की कि तिरंगा यात्रा आयोजन के सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचित किया जाये ताकि यात्रा के दौरान यातायात तथा सुरक्षा इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक प्रबन्ध किये जा सकें।
बैठक के दौरान मौलाना इनायतउल्ला कासमी, हरिश्चन्द्र गुप्ता, रणविजय सिंह, लड्डन खॉ, श्रीमती निशा शर्मा, डिम्पल जैन, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खॉ, तेजे खॉ, विनय शर्मा, कारी ज़ुबैर अहमद, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य वक्ताओं तथा गायत्री परिवार के श्री वर्मा द्वारा त्यौहारों के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आश्वस्त किया गया कि स्वतन्त्रता सप्ताह अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बहराइच तैयार है। सभी आयोजनों में जनपदवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, सर्दद अहमद सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी, रूमी मियॉ, सै. शमशाद अहमद, परविन्दर सिंह शम्मी, दीपक सोनी उर्फ दाऊजी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, घर्मगुरू व अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।