बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र
बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
समाजसेवी ने घाघराघाट पर स्थित संजय सेतु पर सुसाइड की बढती घटनाओं को रोकने के लिए परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग को पत्र भेजकर सेतु पर दोनों और लोहे की जाली लगवाने की मांग की है।
https://newstodayup.com/?p=5543
बहराइच जनपद की बाराबंकी सीमा पर स्थित घाघरा नदी पर बने संजय सेतु से कई जिलों के लोगों घाघरा (सरयू) नदी में कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी ग्राम धवंरिया निवासी समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग बहराइच को एक पत्र भेजकर पुल पर दोनों ओर चार पांच फीट ऊंचाई की जाली लगवाने की मांग की है।
परंतु यह कार्य लोक निर्माण विभाग के क्षेत्र में ना होने के कारण विभाग ने मांग पत्र को परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यव्ययन इकाई विशाल खंड गोमती नगर 3/248 लखनऊ को पत्र संख्या 2402 पत्रांक 2405/29-8-22 को उक्त प्रकरण के समाधान हेतु पत्र लिखा है। समाजसेवी ने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी ट्विटर के माध्यम से उक्त प्रकरण को निस्तारित करने के लिए अवगत कराया है।
बताते चलें की बीते सितंबर माह में एक छात्रा ने पुल से कूदकर अपनी जान दे दी जिसके शव का पता कई प्रयास के बाद भी नहीं चल पाया है। वहीं बीते इसी माह में नदी में कूदकर जान देने की तीन अन्य घटनाएं पुलिस की सक्रियता से होने से बच गई। आए दिन घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन को भी परेशान होना पड़ता है।