Newsbeat
बहराइच : सीडीओ ने किया रायपुर कलस्टर की निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण
बहराइच : सीडीओ ने किया रायपुर कलस्टर की निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण
बहराइच 19 जुलाई। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत रायपुर कलस्टर के ग्राम पंचायत बिछला में रूर्बन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं सोलर कोल्ड स्टोरेज, कॉमन फैसेलिटी सेन्टर एवं कम्युनिटी हॉल का मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने निरीक्षण कर कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण उसे जनोपयोग में लाया जाय।
सीडीओ कविता मीना ने खण्छ विकास अधिकारी चित्तौरा को निर्देश दिया कि योजनाओं का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते हुए समय से कार्यों को पूर्ण करायें।
निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, अधि.अभि. सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग व पैक्सफेड, योजना प्रभारी रूर्बन मिशन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।