बहराइच : सिविल न्यायालय मे मुकदमा विचाराधीन होने के वावजूद दबंगों ने जबरन किया जमीन पर कब्जा, अधिकारियों की चौखट पर कब्जा रोकने की गुहार लगाता रहा पीडित

सिविल न्यायालय पर मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद दबंगों ने पीडित की बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। कब्जा रोकने के लिए पीडित अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन नतीजा शून्य रहा।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के जरवल नगर पंचायत मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी मो. साजिद पुत्र जकरिया ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर बेसकीमती जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।आरोप है कि प्रार्थी की बेसकीमती जमीन गाटा संख्या 948 रकबा 0.5300 हेक्टेयर भू अभिलेखों मे दर्ज है, जिसमे प्रार्थी 1/3 का हिस्सेदार है।आरोप है कि सिरताज अहमद पुत्र मो.इलियास निवासी मो.जामा मस्जिद अपने साथियों के साथ मेरी जमीन पर जबरन नींव खोदने लगे। मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गए।शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और विपक्षी ने मेरी हिस्से की भूमि पर जबरन दीवाल बना कर कब्जा कर लिया है। उक्त भूमि का मुकदमा सिविल न्यायालय बहराइच में विचाराधीन है जिस पर न्यायालय ने कमीशन भी करवा लिया है।
जरवल चौकी इंचार्ज आर एस यादव ने बताया कि रेवन्यू का मामला है।सक्षम अधिकारी जो निर्देश देंगे ,हम उसका पालन करेंगे।
नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार ने बताया प्रकरण की जानकारी नहीं है। लेखपाल को भेजकर स्थलीय रिपोर्ट तलब किया गया है।पीडित को न्याय दिलाया जाएगा।