Newsbeat

बहराइच : साफ सफाई न होने से लगा कूडे का ढेर,संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा,अफसर मौन

बहराइच : साफ सफाई न होने से लगा कूडे का ढेर,संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा,अफसर मौन

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

कैसरगंज विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखुरद्वारापुर में पिछले कई माह से सफाई नहीं होने के कारण गांव में कूडे का ढेर लगा है।सफाई न होने से नालियां चोक है।गन्दगी के कारण गांव में संक्रमक वीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन

ग्राम प्रधान मोहम्मद नियाज ने बताया कि कई बार ब्लाक के अधिकारियों को अवगत कराया है,परन्तु कोई सफाई कर्मचारी यहाँ पर नियुक्त हुआ है।जिसके चलते व्यवस्था दुर्व्यवस्था में परिवर्तित हो गयी है और गांव में बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

ग्राम विकास अधिकारी विकास प्रजापति ने बताया सफाई कर्मचारी न होने की सूचना खण्ड विकास अधिकारी को गई है परन्तु अभी तक किसी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

क्या कहते हैं एडीओं पंचायत कैसरगंज

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैसरगंज राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि पाँच छह सफाई कर्मचारी आउट आफ ब्लाक हो गए हैं,जिसके चलते यह दुर्दशा बनी हुई हैं।

जिसकी सूचना जिले पर दी जा चुकी है। ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की कमी है,उच्च अधिकारियों को पत्र अवगत कराया गया है।गांव में टीम भेजकर साफ सफाई करवा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button