बहराइच : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बहराइच : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बहराइच 10 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की अवधि में 11 से 15 अगस्त 2022 तक हरियाली रिसार्ट में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी मनोज ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि 11 अगस्त 2022 को सायं 06ः00 बजे 09ः00 बजे तक शासन द्वारा नामित लोक गायक/गायिका प्रकृति यादव अयोध्या द्वारा लोक गायन एवं लोकनृत्य, 12 अगस्त 2022 को लखनऊ के गायक रमेश कुमार द्वारा देश भक्ति गीत, 13 अगस्त 2022 को कुलतार सिंह, 14 अगस्त 2022 को एसपी चौहान व 15 अगस्त 2022 को जसवीर सिंह बहराइच द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, पीओ डूडा संजय सिंह, एलडीएम अमित गौरव, केडीसी के प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रति जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा भेजे गये कलाकारों द्वारा कलेक्ट्रेट में जागरूकता कार्यक्रम के उपरान्त अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।