बहराइच : सरयू नहर के अत्यधिक पानी से सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न, किसानों में आक्रोश
बहराइच : सरयू नहर के अत्यधिक पानी से सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न, किसानों में आक्रोश
विकासखंड पयागपुर क्षेत्र में सरयू नहर के पानी से दर्जनों गांव के किसानों की फसल बर्बाद
विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के सतपेडिया धरसवा, कमलिया सिटकहना , कैनी चक ,ककरा सर्वहदा, लहडौरा जैसे दर्जनों गांव के पीड़ित किसान का फसल सरयू नहर के पानी आने से बर्बाद हो गया
सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पीड़ित किसान द्वारा लगातार कई बार अवगत कराने के बावजूद भी सिंचाई विभाग के बड़े-बड़े जिम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर भी बेखबर हैं।
पीड़ित किसान द्वारा बताया गया हम लोग हर बार बड़ी मेहनत के साथ खेत में फसल उगाते हैं
लेकिन सरयू नहर के पानी आने से हर बार खेत की फसल बर्बाद हो जाता है यह समस्या पिछले 7 वर्षों से बना है
पीड़ित किसानों द्वारा बताया गया जब की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार अवगत कराने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है ध्यान।
सवाल यह उठ रहा है सिंचाई विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारी पीड़ित जनता की समस्या के लिए नियुक्त किए जाते हैं
किसान चिल्लाए तो चलाएं सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर तक ना जाए
सिंचाई विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
सिंचाई विभाग के बड़े-बड़े पदाधिकारी ऑफिस में ऐसी की हवा खाते हैं लेकिन पीड़ित किसान की समस्या पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के नजर नहीं जाता है
एक तरफ नारा दिया जाता है जय जवान जय किसान लेकिन यह नारा बहराइच में झूठा साबित हो रहा है पीड़ित किसान बड़ी खून पसीना मेहनत के साथ काम करते हैं ताकि फसल अच्छा हो
वहीं सिंचाई विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियों की लापरवाही से 2000 हजार से भी अधिक बिगहा धान का फसल बर्बाद हो रहा है।
जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को मामला अवगत कराया जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने आश्वासन दिया मौके का तत्काल सत्यापन कराकर पीड़ित किसान की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।