बहराइच : सरकारी विद्यालयों में मनाया गया अमृत महोत्सव गांव स्तर पर रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक
बहराइच : सरकारी विद्यालयों में मनाया गया अमृत महोत्सव गांव स्तर पर रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक
संवाददाता विनय कुमार शुक्ला
विकासखंड फखरपुर के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई साथ में लोगों को झंडा लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिपहिया हुलास के विद्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें प्रधानाचार्य अयाज अहमद राईनी सहायक अध्यापक चंद्रशेखर सिंह अध्यापक मिर्जा बेग शिक्षामित्र सुनील कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे तथा रेल यात्रा का आयोजन सिपहिया हुलास के मजरा चली राह के कम अपोजिट विद्यालय में भी रैली निकाली गई।
कम अपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सफीक अहमद ने रैली की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गणों के घर पर ध्वजारोहण करवाया और साथ में आजादी के आजादी अमृत महोत्सव के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक महत्व को समझाया ।
इसी क्रम में ग्रामपंचायत संगवा समुद्र के जूनियर हाई स्कूल में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके प्रधानाचार्य जमाल अहमद सिद्दीकी अध्यक्षता करते हुए रैली का आयोजन किया एवं अभिभावक गणों को तिरंगा झंडा लगाने और उतारने के नियम के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया आज विकासखंड फखरपुर आजादी के आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर दर्जनों विद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली गई।