बहराइच : सम्पूर्ण भारत की पद यात्रा पर निकले सन्त का जरवलरोड पहुंचने पर हुआ भब्य स्वागत
बहराइच : सम्पूर्ण भारत की पद यात्रा पर निकले सन्त का जरवलरोड पहुंचने पर हुआ भब्य स्वागत
के.के.मिश्रा बहराइच
संपूर्ण भारत की पद यात्रा पर निकले सन्त के जरवलरोड पहुंचने पर शिवमंदिर परिसर में शिवभक्तों के द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
दिसम्बर 2021 से संपूर्ण भारत की यात्रा पर निकले सन्त शिवराज सिंह शेखावत अब तक तमिलनाडु, आध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों का भ्रमण करते हुए उत्तर प्रदेश में भ्रमण कर रहे है।गोण्डा जिले के करनैलगंज से पवित्र सरयू नदी का जल भरकर जरवलरोड पहुंचने पर आत्रेय मिश्रा उर्फ मोनू पंडित के नेतृत्व में स्थानीय शिवभक्तों द्वारा स्वागत सत्कार एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर संत श्री शेखावत ने वार्ता के दौरान बताया कि गौ माता की सुरक्षा,संरक्षा एवं राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने तथा विश्व कल्याण के उद्देश्य से देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन तथा चारों धाम की यात्रा पर निकले हैं। ढाई वर्ष में यह यात्रा पूरी करने का संकल्प लिया है।
स्वागत के दौरान भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी,जिला मन्त्री संजय राव, मंडल महामंत्री प्रदीप जायसवाल, आत्रेय कुमार मिश्रा,पंकज सोनी, आनंद सोनी, शरद पोरवाल, सोम प्रकाश, राहुल वर्मा, अस्मित रस्तोगी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।