बहराइच : समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों के कसे पेंच,अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश, महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
बहराइच : समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों के कसे पेंच,अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश, महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
के.के.मिश्रा बहराइच
मासिक समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।सैनिक सम्मेलन मे पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना तथा उसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये ।
इसके बाद मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध की समीक्षा एवं अपराध नियंत्रण हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिये गये ।
आम जन की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये ।
महिला सम्बन्धी अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
थाना परिसर को स्वच्छ रखने व आगन्तुकों के लिए पेय जल की व्यवस्था व बैठने की उत्तम व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये ।
चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा मीटिंग मे थानाध्यक्षों को दिया।
क्षेत्र के बदमाशों की सूची बनाकर टॉप-10 सूची मे शामिल करने तथा बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
थाना स्तर पर लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया ।
पैदल गस्त कर जनता से सीधा संवाद करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला अपराधों को रोकने एवं जागरूकता फैलाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शहर, गांव , सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों में अभियान चलाकर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
साइबर ठगी के बढते मामलों पर रोकथाम के लिए जनमानस की सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।