बहराइच : समीक्षा बैठक में डीपीओ ने आंगनवाड़ी महिलाओं को समय से पोषाहार वितरण के दिए निर्देश

बहराइच : समीक्षा बैठक में डीपीओ ने आंगनवाड़ी महिलाओं को समय से पोषाहार वितरण के दिए निर्देश
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवल विकासखंड मुख्यालय सभागार में बाल विकास परियोजना के बैनर तले समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि राज कपूर डीपीओ बहराइच के पहुंचने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जरवल ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत।
आंगनबाड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए डीपीओ ने कहा कि आप लोग गांव स्तर पर छोटे-छोटे बच्चों को हाथ धुलने के उपरांत ही भोजन करने की बात कहें तथा दाल व हरी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा कराएं।पोषाहार का वितरण सभी समय से करें।गांव की मिट्टी से बच्चों को खिलौने बनाने हेतु प्रेरणा भी दें जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास भी होगा।
कार्यक्रम के अंत में रुपाली सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अमृत महोत्सव के विषय को लेते हुए हर घर तिरंगा को लेकर आंगनबाड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अमृत महोत्सव में आप सभी लोग गांव में राष्ट्रीय ध्वज सभी घरों की छतों पर लगवाएं तथा बाढ़ राहत क्षेत्र में स्थापित चौकियों के द्वारा महिलाओं का टीकाकरण कराए और जागरूक करें।इस दौरान शैलेंद्र सिंह डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रामा फाउंडेशन, श्रीमती नीलम सिंह सुपरवाइजर, अंजू लता सिंह सुपरवाइजर, रीता यादव सुपरवाइजर के साथ सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी महिलाएं मौजूद रही।