बहराइच : समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी यादगार विदाई
बहराइच : समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी यादगार विदाई
के.के.मिश्रा बहराइच
शासन द्वारा जनपद में अधिकतम समय सीमा पूरी कर लेने वाले विकास खण्ड शिवपुर के खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला होने के फलस्वरूप बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिवपुर के द्वारा निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव का विदाई समारोह तथा नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिवपुर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज वर्मा व महामंत्री योगेश त्रिपाठी द्वारा उक्त कार्यक्रम का संयोजन किया गया, शिक्षकों द्वारा बीईओ बलदेव प्रसाद यादव का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात महासंघ के अन्य पदाधिकारियों और शिक्षकों द्वारा नवांगतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। शिक्षकों द्वारा बीईओ रहे श्री यादव कार्यकाल से जुड़े संस्मरण साझा किए गए। जनपद से स्थानान्तरित हो रहे बीईओ श्री यादव ने शिक्षको द्वारा विदाई व सम्मान के क्षणों को अविस्मरणीय बताया। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष पंकज वर्मा, महांमत्री योगेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अनिल कन्नौजिया, सूर्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद वर्मा, संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार एआरपी कृष्ण कुमार वर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अमित कौशिक, उपाध्यक्ष पवन दुबे, महिपाल सिंह, मंत्री शोभाराम यादव, जयकरन यादव, सोनू सरोज, हेमन्त यादव, शिवशंकर गौतम, मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें ।