बहराइच: सनसनीखेज दम्पत्ति हत्याकांड का खुलासा ,दो अभियुक्त गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद
बहराइच: सनसनीखेज दम्पत्ति हत्याकांड का खुलासा ,दो अभियुक्त गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद
के.के.मिश्रा बहराइच
कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में दम्पत्ति (अब्दुल गनी पुत्र गोबरे , चुनमुनिया पत्नी अब्दुल गनी) की गला काट कर हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दी गयी थी ।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्र 0 नि 0 सत्येन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली देहात व प्रभारी स्वाट / सर्विलांस अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस / एस ० ओ ० जी ० टीम व कोतवाली देहात पुलिस टीम दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए काम कर रही थी। मुखबिरों से ज्ञात हुआ कि मृतक अब्दुल गनी उपरोक्त का चक रोड पटने को लेकर तैनूर हुसैन पुत्र स्व ० अब्दुल हसन , सोनू उर्फ समीर , रज्जऊ उर्फ सहनूर पुत्रगण स्व ० जैनुल हसन उर्फ पुत्ती निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना कोतवाली देहात के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।
जिसमे तैनूर हुसैन आदि उपरोक्त नही चाहते थे कि चक रोड पटे क्योंकि चक रोड के पट जाने से तैनूर आदि उपरोक्त की लगभग 15 बिस्वा भूमि कम हो जाएगी।जब कि मृतक अब्दुल गनी उपरोक्त द्वारा माह जून की सुरुआत में जमीन पटवाने का प्रयास किया गया तो तैनूर आदि उपरोक्त द्वारा उसको रोक दिया गया तथा 8 दिन का समय मांगा गया । 8 दिन पूर्ण हो चुके थे अतः तैनूर एवं उसके भतीजे सोनू उर्फ समीर व रजऊ उर्फ शहनूर उपरोक्त द्वारा पुनः 2 दिवस का अवसर मांगा गया , जिसके उपरांत सुनियोजित ढंग से तैनूर , सोनू उर्फ समीर , सहनूर उर्फ रजऊ उपरोक्त द्वारा अब्दुल गनी तथा उसकी पत्नी की दिनांक 13 / 14.6.22 की रात्रि फावडे से काटकर हत्या कर दी गयी । कोतवाली देहात एवं स्वाट / सर्विलांस टीम द्वारा तैनूर तथा सोनू उर्फ समीर उपरोक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फावड़े को बरामद किया गया । अभियुक्त रजऊ उर्फ शहनूर पुत्र जैनुल हसन उर्फ पुत्ती फरार है । सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25,000- रू ० का पुरस्कार घोषित किया गया ।