Newsbeat

बहराइच : सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु,एक घायल

बहराइच : सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु,एक घायल


आज दिनांक 20.09.2022 को प्राप्त मेमो सूचना सी0एच0सी0 जरवल मुस्तफाबाद द्वारा वार्ड व्बाय  रामजी पाल द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि सी0एच0सी0 मुस्तफाबाद में देशराज पुत्र रामशंकर उम्र 24 वर्ष व गोपाल पुत्र जवाहिर उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण गोगराहे ,जलालपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच जरवल रोड से मोटर साइकिल से बहराइच की तरफ जा रहे थे मुस्तफबाद के पास लखनऊ – बहराइच नेशनल हाइवे पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन मे टकरा जाने से देशराज पुत्र रामशंकर व गोपाल पुत्र जवाहिर को दुर्घटना में गम्भीर चोट आयी। देशराज पुत्र रामशंकर को मृत अवस्था में ऐम्बुलेन्स द्वारा सी0एच0सी0 मुस्तफाबाद में इलाज हेतु लाया गया प्राप्त मेमो सूचना के आधार पर सूचना फौती दर्ज कर वास्ते पंचायतनामा एँव अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु उ0नि0  अनिल कुमार मय हमराह आरक्षी सचिन सिंह ,आरक्षी चन्द्र प्रकाश को जिल्द पचायतनामा देकर सी0एच0सी0 मुस्तफबाद भेजा गया तथा शव को पुलिस कब्जा में लेते हुए वास्ते पंचायतनामा की कार्यवाही के क्रम में चीरघर बहराइच भेजा गया है मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । मृतक के परिजनो को सूचना दे गयी है ।

पढे़,बहराइच : आइपीएल शुगर मिल में क्षमता से अधिक 18 मी.टन ज्वलनशील बिस्फोटक पदार्थ सल्फर बरामद,बम बनाने समेत कई कामों में होता है ज्वलनशील बिस्फोटक सल्फर का इस्तेमाल, कार्यवाही शुरू https://newstodayup.com/?p=6146

दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम पता गोपाल पुत्र जवाहिर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गोगराहे ,जलालपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को सीएचसी मुस्फाबाद से जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button