Newsbeat
बहराइच : सऊदी अरब कमाने गए युवक की मौत,शव घर पहुचने पर मचा कोहराम

बहराइच । रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गए युवक की हार्ड अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 15 दिन बाद विदेश से शव वापस आने अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदौरा निवासी इमरान अली उर्फ बाबू पुत्र मजीद रोजगार की तलाश मैं सऊद अरब गए हुए थे ।सऊदी अरब के रियाद में रहकर नौकरी कर रहे थे। 14 जून को हार्ट अटैक से युवक की मृत्यु हो गई थी।मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। शुक्रवार को युवक का शव गांव पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।मृतक का मुस्लिम रीति रिवाज से अन्तिम संस्कार कर दिया गया।