Newsbeat

बहराइच : संचारी रोग नियंत्रण माह का हुआ भव्य शुभारम्भ,कलेक्ट्रेट से जागरूकता रैली

बहराइच : संचारी रोग नियंत्रण माह का हुआ भव्य शुभारम्भ,कलेक्ट्रेट से जागरूकता रैली

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 01 जुलाई। दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद में संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह‘‘ एवं दस्तक अभियान के शुभारम्भ अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड ने एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह ने बताया कि ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह जागरूकता रैली’’ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रैली में शिक्षा विभाग, नगर पालिका, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर सांसद, एमएलसी, विधायक सदर व डीएम ने कहा कि संचारी रोग मच्छरों के काटने एवं दूषित पानी का उपयोग करने से फैलता है। स्वच्छ पेयजल का उपयोग खाना बनाने एवं पीने में करें। घर के आस-पास कूड़ा इकट्ठा न होने दें। नालियों का बहाव बना रहे इसके लिये नालियों को साफ रखा जाय, क्योंकि बहते हुए पानी में मच्छर अण्डें नहीं दे पाते हैं। शौच के लिए शौचालय का उपयोग करें। शौच के बाद व भोजन करने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोयें। घर के आस-पास जल निकासी का उचित प्रबन्ध करें जिससे पानी का जमाव न हो। ठहरे हुए पानी में मच्छर अण्डे देते हैं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। प्रातः एवं सॉयकाल जब मच्छर अधिक सक्रिय होते हैं, उस समय शरीर को पूरा ढक कर रखें। बच्चों को पूरे आस्तीन की कमीज़, फुल पैंट एवं मोज़े पहनायें। जापानीज़ इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) विषाणु से बचाव के लिए बच्चों को दिमागी बुखार का टीका अवश्य लगवायें। दिमागी बुखार के सम्बन्ध में अपने नज़दीकी अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र से तत्काल सम्पर्क करें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, सीवीओ डा. एम.के. सचान, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, डा. योग्यता जैन, डॉ अनिल कुमार, डीएचआईओ बृजेश सिंह, यूनीसेफ की तहरीम सिद्दीकी, रेडक्रास सोसायटी के सदस्य राकेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित हेल्थ पार्टनर के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button