बहराइच : श्रावस्ती तबादला होने के बावजूद नही हुए रिलीव,शासनादेश को ताक पर रखकर जिले में है तैनाती,मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

बहराइच : श्रावस्ती तबादला होने के बावजूद नही हुए रिलीव,शासनादेश को ताक पर रखकर जिले में है तैनाती,मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
जिले के होमगार्ड विभाग में वीओ पद पर तैनात दो भाइयों का तबादला शासन ने श्रावस्ती जिले में कर दिया है। बहराइच जिले के फखरपुर अंगनापारा निवासी वीओ बीते कई सालों से गृह जनपद में तैनात थे। सूत्रों कि मानें तो मंडल में सात साल से ज्यादा तैनाती न होने के बाद भी बीते दो दशक से वे मंडल में तैनात हैं। तबादले के बाद भी दोनों को अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है।
फखरपुर के अंगनापारा निवासी संपूर्णानंद शुक्ला व अरुण कुमार शुक्ला बीते कई सालों से जिले में ब्लाक आर्गनाइजर के पद पर तैनात थे। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ लोगों की मौजूगी के बाद भी जिस तरह संपूर्णानंद को सहायक जिला कमाडेंट का प्रभार भी दिया गया था। उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता विभागीय अधिकारी किस तरह वीओ पर मेहरबान थे शायद उसी का नतीजा है कि दोनो वीओ का श्रावस्ती जनपद तबादला होने के बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है। रामगांव इलाके के बल्दी सिंह पुरवा के रहने वाले ब्रम्हानंद वर्मा ने मुख्यमंत्री समेत से लेकर होमगार्ड मंत्री व डीएम से मामले की शिकायत करते हुए गैर जनपद स्थांतरित किए गए वीओ को कार्यमुक्त कर मंडल के बाहर तैनात किए जाने की मांग की है। नियमों को ताक पर रखकर मंडल में दो दशक से जमे वीओ को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप से जब बात करने के उनके सीयूजी नंबर 8005194029 पर शाम 18: 02 पर काल किया गया ताे उनका नंबर नाट रिचीबिल बताता रहा।