बहराइच : श्रम आयुक्त ने वृक्षारोपण की तैयारियों का लिया जायजा
बहराइच : श्रम आयुक्त ने वृक्षारोपण की तैयारियों का लिया जायजा
बहराइच 03 जुलाई। प्रदेश के श्रम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वृक्षारोपण श्रीमती शकुन्तला गौतम तीन दिवसीय प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जनपद में वृक्षारोपण के लिए की गयी तैयारियों, पौधों की उपलब्धता इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में जिले में वृक्षारोपण के लिए की गयी तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिस टीम भावना के साथ विभिन्न विभागों द्वारा जिस प्रकार से तैयारी की गयी है निश्चित रूप से निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जीवन दायिनी पौधों पीपल, नीम, आम, बरगद इत्यादि प्रजाति के पौधों के साथ शोभाकार, औषधीय, पोषणयुक्त फलदार, छायाकार इत्यादि प्रकार के पौधे प्लानिंग के साथ लगाये जाय। साथ ही रोपे गये पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। जिले में पौधरोपण अभियान में एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र के वालिन्टियर, युवक मंगलदल, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित पौधरोपण अभियान को जन आन्दोलन के रूप में संचालित किया जाय। उन्होंने जनपद के नर्सरियों में भारी संख्या में तैयार किये गये पौधों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध है। नोडल अधिकारी श्रीमती गौतम ने कहा कि जिले में चरागाह का नवाचार के रूप में जिस प्रकार से उपयोग किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की उपलब्धि एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्राप्त पुरस्कार एवं सम्मान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। जबकि प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह द्वारा वृक्षारोपण अभियान के लिए विभिन्न विभागों को निर्धारित किये गये लक्ष्य, नर्सरियों में उपलब्ध पौधों की संख्या, वृक्षारोपण अभियान को सफलापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में आयोजित की गयी बैठकों इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के लिए की गयी तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक के अन्त में नोडल अधिकारी को एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत निर्मित कलाकृति एवं अगंवस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एडीएम मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजीत परेस, महसी रामदास, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।