बहराइच : शैक्षिक महासंघ ने नवागत बीईओ से शिष्टाचार मुलाकात कर शैक्षिक गुणवत्ता पर की चर्चा

शुक्रवार को जिले के विकास खण्ड तेजवापुर के नवागत बीईओ से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तेजवापुर ने शिष्टाचार भेंट की तथा विद्यालयों में पठन पाठन, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए चर्चा की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तजवापुर के ब्लॉक संयोजक आशीष कुमार शुक्ल ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा से मुलाकात कर उन्हें भारत माता का चित्र एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पत्रिका शैक्षिक संकल्प भेंट की। बीईओ तजवापुर ने मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विद्यालयों की जानकारी लेते हुए आकांक्षी जनपद में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु, व विभागीय कार्यों में शिक्षको से सहयोग की अपेक्षा जताई। साथ ही विकास खण्ड के शिक्षकों की समस्याओं को बीआरसी स्तर से यथासम्भव निस्तारित किये जाने का आश्वासन भी दिया।